लखनऊ (उप्र)। नकली दवाइयां बनाने वाला फरार आरोपी राहुल सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे कृष्णा नगर स्थित पराग रोड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिजनौर प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर महादेवन ने बताया कि राहुल सिंह गांधीनगर का निवासी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि कंपनी के ब्रांड नाम से नकली कीटनाशक दवाइयां बनाई और बेची जा रही हैं। इस शिकायत पर 27 मार्च को बताए गए गोदाम पर छापा मारा था।

छापेमारी के दौरान गोदाम पर ताला लगा मिला। इसे तोडऩे पर अंदर कई नामी ब्रांड की नकली कीटनाशक दवाएं मिली। कृषि विभाग ने इन दवाओं के सैंपल लेकर गोदाम को सील कर दिया था। राहुल सिंह के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी राहुल सिंह लंबे समय से फरार था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। वह ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली कीटनाशक बनाकर किसानों को बेचता था। उसके खिलाफ मोहनलालगंज थाने में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।