मथुरा (उप्र)। अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की मामला सामने आया है। टीम ने छापेमार कार्रवाई में डेढ़ लाख की दवाएं सीज की हैं।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने शिकायत मिलने पर सत्यदीप हॉस्पिटल एवं ट्रोमा सेंटर पर दबिश दी। यहां बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित मिला। दवाओं के बिल संचालक नहीं दिखा सका। इसके चलते करीब डेढ़ लाख रुपये की दवाएं टीम ने सीज कर दी। बताया गया कि इस मेडिकल स्टोर पर बिल काटे जा रहे थे। औषधि विभाग मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस भेजने की तैयारी में जुटा है।









