गाजियाबाद। गोदाम पर रेड कर कफ सीरप का जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस और औषधि विभाग को मेरठ रोड स्थित गोदाम से 1.57 लाख शीशी बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपितों से पता चला है कि माल दिल्ली से आता था और गाजियाबाद से दूसरे प्रदेशों को भेजा जाता था।
यह है मामला
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान पता चला कि रांची के लिए एक ट्रक माल रास्ते में है। इसकी सूचना रांची पुलिस को दी गई। इस इनपुट के आधार पर रांची पुलिस ने माल बरामद किया है। एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ जारी है। शीघ्र मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
इससे पहले भी शास्त्रीनगर में एक मेडिकल स्टोर पर भी औषधि विभाग ने छापा मारा था और नकली दवाएं सील की थीं। स्टोर पर दवाओं के सुरक्षित भंडारण और लाइसेंस संबंधी नियमों का उल्लंघन पाया गया था।










