रायपुर (छत्तीसगढ़)। सीजीएमएससी ने राज्य में दो दवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण और निगरानी की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जांच के दौरान दो दवाओं पर अस्थायी रोक लगाई है।
कॉर्पोरेशन ने ड्रग वेयरहाउस कवर्धा में बैक्लोफेन 10 एमजी टैबलेट का सत्यापन किया। इसमें कुछ पैकेट्स पर रंग परिवर्तन पाए गए। एहतियातन इन बैचों के वितरण और उपयोग पर अस्थायी रोक लगा दी है और सैंपल को प्रयोगशाला में पुन: परीक्षण हेतु भेजा गया है।
इसी प्रकार, रीजनल ड्रग वेयरहाउस बिलासपुर से आयरन सुक्रोज 100 एमजी इंजेक्शन के साइड इफेक्ट की सूचना प्राप्त हुई। इस पर संबंधित बैच के उपयोग पर भी सावधानीवश अस्थायी रोक लगाई है। कॉर्पोरेशन ने स्पष्ट किया है कि दोनों दवाओं के परीक्षण परिणामों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।










