कन्नौज (उप्र)। निजी अस्पताल में रेड कर अवैध रूप से रखी दवाएं जब्त की गई हैं। औषधि विभाग ने बिना लाइसेंस के दवाओं का भंडारण करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। औषधि निरीक्षक ने पाल चौराहा स्थित संजीवनी अस्पताल पर छापा मारा।
इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई दवाओं को जब्त किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल संचालक भंडारण से संबंधित कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। विभाग ने मौके से करीब 90 हजार की दवाएं जप्त कीं। अस्पताल संचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। औषधि निरीक्षक परमेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल में विभिन्न कंपनियों की दवाएं बिना लाइसेंस के रखी मिलीं।
उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस किसी भी व्यक्ति या संस्था को दवा का भंडारण या विक्रय करने की अनुमति नहीं है। यह एक गंभीर उल्लंघन है। इसके लिए नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिले के अधिकांश निजी अस्पतालों में मेडिकल स्टोर का वैध लाइसेंस नहीं है। फिर भी वहां दवाओं का भंडारण किया जा रहा है। इस संबंध में विभाग को कई शिकायतें मिली थीं। इसके बाद उच्च अधिकारियों ने अवैध दवा भंडारण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
औषधि निरीक्षक परमेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। बिना लाइसेंस किसी भी व्यक्ति या संस्था को दवा का भंडारण या विक्रय करने की अनुमति नहीं है।








