गाजियाबाद (यूपी)। आयुर्वेद दवा लिव-52 के नाम पर नकली दवा का भंडाफोड़ हुआ है। इस संबंध में हिमालय वैलनेस कंपनी ने मुरादनगर थाने में केस दर्ज कराया है।
यह है मामला
जांच में सामने आया कि एमपी ट्रेडिंग का प्रोपराइटर आरोपी मुकेश कुमार इस गिरोह को संचालित करता है। आरोपी ने मुरादनगर के आदर्श कॉलोनी का फर्जी पता देकर जीएसटी नंबर हासिल किया था। जबकि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस हापुड़ जिले से बनवाया था।
भौतिक सत्यापन के दौरान उक्त पते पर कोई फर्म अस्तित्व में नहीं पाई गई। यह मामला तक खुला जब अलीगढ़ के एक विक्रेता को लिव-52 दवा की सप्लाई की गई। दवा की पैकेजिंग और गुणवत्ता में अंतर दिखने पर उसे शक हुआ। इसकी सूचना उसने हिमालय कंपनी को दी। कंपनी के प्रतिनिधि ललित कुमार ने जांच में पुष्टि की। पता चला कि यह दवाई पूरी तरह नकली है और इसका निर्माण हिमालय वेलनेस ने नहीं किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आशंका जताई जा रही है कि इस गैंग के पास अभी भी भारी मात्रा में नकली दवा मौजूद है। इसे बाजार में खपाने की तैयारी थी। पुलिस अब इस गिरोह के मुख्य सरगनाओं की तलाश में जुटी है।










