जयपुर (राजस्थान)। बुखार, खांसी समेत 16 दवाइयां जांच में फेल पाई गई हैं। ड्रग कंट्रोलर विभाग ने 1 से 15 जनवरी के बीच बाजार में बिक रही दवाओं के सैंपल लिए थे। इनमें से 16 दवाओं के बैच मानक स्तर के नहीं पाए गए हैं। विभाग ने आदेश जारी कर इन दवाओं के स्टॉक को तुरंत बाजार से वापस लेने को कहा है। वहीं, इनके इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। अत: आपको दवा लेते समय सतर्क रहने की जरूरत है।

इन दवाओं के इस्तेमाल पर लगी रोक

इन दवाओं में बुखार, खांसी, दर्द निवारक और विटामिन सप्लीमेंट जैसी आम दवाएं शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन दवाओं में सक्रिय औषधीय तत्व की मात्रा बहुत कम थी। वे शरीर में सही तरीके से घुल नहीं पा रही थीं। ऐसी दवाएं लेने से मरीज की बीमारी ठीक नहीं होती।

साथ ही संक्रमण या अन्य स्वास्थ्य जटिलताएं बढ़ने का खतरा रहता है। ड्रग कंट्रोलर ने सभी औषधि नियंत्रण अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि इन दवाओं की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए।