पीलीभीत (यूपी)। नकली कफ सिरप फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। घुंघचाई थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मकान में चल रही नकली कफ सिरप बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। मौके से एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में नकली सिरप, खाली शीशियाँ, उपकरण और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
यूट्यूब से नकली कफ सिरप बनाने की विधि सीखी
गिरफ्तार आरोपी सुरेश कुमार ग्राम लाह का निवासी है। वह पहले पीलीभीत के एक अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था। उसने खुलासा किया कि उसने यूट्यूब के जरिए नकली कफ सिरप बनाने की विधि सीखी थी। सुरेश कुमार स्प्रिट, ऑरेंज फ्लेवर, डीएक्स सिरप के घोल और चीनी की चाशनी मिलाकर नकली दवा तैयार करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 375 शीशियां बरामद की हैं। इसके अतिरिक्त, 488 खाली शीशियां, 1939 ढक्कन, 110 रैपर, एक गैस सिलेंडर और लेमिनेशन उपकरण भी मिले हैं।
आरोपी बरेली से खाली शीशियां मंगवाता था। उन्हें असली जैसा दिखाने के लिए लेमिनेशन मशीन का उपयोग करता था। मात्र 75-80 रुपए में तैयार होने वाली 10 शीशियों को वह 600-800 रुपए में बेचता था।
सुरेश यह माल पूरनपुर के साई मेडिकल स्टोर, गिरिराज मेडिकल स्टोर और उमापति मंडल नामक व्यक्ति को सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।










