बैरगनिया, सीतामढ़ी (बिहार)। मेडिकल स्टोर से कफ सिरफ जब्त कर दो लोग गिरफ्तार किए हैं। स्थानीय पुलिस,एसएसबी 20 वी बटालियन ने कुमार मेडिसिन दवा दुकान पर रेड की। मौके से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरफ, इंजेक्शन, टैबलेट जब्त की। वहीं, दुकानदार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
पुलिस टीम ने शंकर मार्केट स्थित कुमार मेडिसिन दवा दुकान पर छापेमारी की। मौके से कोकास डीएस कफ सिरफ 100 एमएल की 330 बोतल, 60 एमएल के 75 बोतल,बेरी कफ सिरफ 100 एमएल के 95 बोतल,कॉडीन सिरफ 100 एमएल के 117 बोतल,फेनर्गन इंजेक्शन-795 पीस,डाइजेपाम इंजेक्शन 912 पीस, स्पाईस्मो प्रोवसिगन प्लस कैप्सूल-672 पीस,निटजोसीन 10 टैबलेट, बुप्रोनोरफीन इंजेक्शन-925 पीस को जब्त किया।
दवा दुकानदार प्रशांत कुमार व एक क्रेता विमल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश कर हिरासत में भेज दिया गया है। नशा सेवन करने वाले विमल से ही उक्त दुकान के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद एसएसबी उसके पीछे लगी रही। विमल ने जब उक्त दुकान में जाकर नशीले इंजेक्शन खरीदे तो पुलिस ने कार्रवाई कर दी।










