हैदराबाद। अवैध स्टेरॉयड इंजेक्शन बेचने वाले व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है। आरोपी बिना किसी वैलिड प्रिस्क्रिप्शन के अवैध तरीके से स्टेरॉयड इंजेक्शन खरीद और बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से ये इंजेक्शन ज़ब्त कर लिए हैं।

आरोपी मोहम्मद फैसल खान किशनबाग का रहने वाला है। वह फर्नीचर की दुकान में काम करता है। उसके पास से 133 स्टेरॉयड इंजेक्शन, 100 डिस्पोजेबल सिरिंज और एक मोबाइल फोन ज़ब्त किया है। इनकी कुल कीमत 1.60 लाख रुपये है। वह रेगुलर जिम जाता था। वहीं, उसे पता चला कि मसल्स बनाने के लिए युवा स्टेरॉयड इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं।

इस डिमांड का फायदा उठाकर उसने गैर-कानूनी तरीके से स्टेरॉयड इंजेक्शन बेचने का प्लान बनाया। आरोपी ने स्टेरॉयड इंजेक्शन खरीदे और अवैध तरीके से उन्हें ज़्यादा कीमतों पर बेच दिया। गुप्त सूचना मिलने पर आरोपी को दबोच लिया गया।