लखीमपुर खीरी। देशभर में मशहूर विमल पान मसाला खाने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप विमल पान मसाला खाते है तो शायद अब ये खाना बंद कर देंगे। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से विमल पान मसाला को लेकर होश उड़ा देने वाली खबर आई है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने विमल पान मसाला की लैब जांच कराई है। जिसमें मानव स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक रसायन गैंबियर पाया गया है। कत्थे की जगह गैंबियर का प्रयोग किया गया है, जो पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वहीं नेशनल सुपारी का नमूना मिस ब्रांड पाया गया है। एफएसडीए ने दोनों नमूनों के मामले में मुकदमा दायर कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अभिहित अधिकारी डॉ अमर सिंह वर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनूप सिंह की टीम ने अभियान के दौरान 22 नवंबर 2017 को मैगलगंज में पप्पू की दुकान से विमल पान मसाला का नमूना लिया था। इसे लैब जांच के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां से अब रिपोर्ट प्राप्त हुई है। लैब रिपोर्ट के मुताबिक पान मसाला में कत्थे की जगह गैंबियर रसायन का प्रयोग किया गया है, जो पूर्णतया स्वास्थ्य के लिहाज से असुरक्षित है। इसके प्रयोग से गले की बीमारियां होती हैं, जिसमें कैंसर प्रमुख है।

अब इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं विमल पान मसाला कंपनी की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। साथ ही आम लोगों की बात करे तो इस पान मसाला के खिलाफ लोगों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। कुछ लोग कह रहे है कि ऐसे पान मसाले जो लोगों की सेहत के साथ खेल रहे है उनको बैन कर देना चाहिए।