हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की खबर सामने आई है। ड्रग लाइसिंसिंग ऑथरिटी अलीगढ़ मंडल की तरफ से हाथरस में तीन मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।

औषधि निरीक्षक पूरनचंद ने बताया कि उन्होंने जुलाई और दिसंबर में रति का नगला स्थित जगदंबा मेडिकल स्टोर, वेद मेडिकल स्टोर सादाबाद रोड मई सादाबाद का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में दुकान पर न तो फ्रिज मिला और न ही दवा विक्रेता बिल बुक प्रस्तुत कर सके। इतना ही नहीं, दवाओं का रखरखाव भी ठीक नहीं पाया गया। इस वजह से सात दिन का नोटिस देकर जवाब देने को कहा गया था, लेकिन इन दवा विक्रेताओं के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।

यही नहीं इन दवा विक्रेताओं ने अपने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए भी कोई आवेदन नहीं किया। इस वजह से इन दोनों दवा विक्रेताओं के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। वहीं फार्मासिस्ट के त्यागपत्र देने से परेशान प्रदीप मेडिकल स्टोर सलेमपुर के संचालक ने स्वयं ही अपने लाइसेंस को निरस्त करा लिया।