अजमेर। राजस्थान के अजमेर से फार्मासिस्टों के लिए जरूरी खबर है। यहां 1200 फार्मासिस्ट यानी मेडिकल स्टोर की दुकानों के लाइसेंस अब आधार कार्ड से लिंक किए जाएंगे। इससे एक लाइसेंस पर दो या इससे अधिक दुकानों का संचालन नहीं किया जा सके।
आधार कार्ड से लाइसेंस को लिंक करने के लिए नए एवं पुराने लाइसेंस धारकों को खाद्य एवं औषधि प्रशासन एफएसडीए के पोर्टल पर ऑन लाइन दस्तावेज अपलोड करने होंगे। लाइसेंस आधार कार्ड से लिंक होने के बाद एक लाइसेंस धारी के नाम एक ही मेडिकल स्टोर पंजीकरण हो सकेगा।
मेडिकल स्टोर संचालकों को लाइसेंस आधार कार्ड से लिंक करने के लिए प्रोपराइटर या पार्टनर का आधार कार्ड एवं फोटो, फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रेशन लाइसेंस व नवीनीकरण रसीद, घोषणा पत्र, किरायानामा, पट्टा, विलेख या आवंटन पत्र में से एक, रेफ्रिजरेटर का बिल आदि दस्तावेज अपलोड कर जमा करवाने होंगे।
फैसले को लागू करने के लिए औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से पहल कर दी गई है। हालांकि हैरानी वाली बात ये है कि जिले के 1200 फार्मासिस्ट में से अब तक करीब 20 आवेदन ही मिले हैं।