नई दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (एफएचएल) के निदेशक बोर्ड ने हीरो ग्रुप के मुंजाल व डाबर ग्रुप के बर्मन के कंसोर्टियम को कंपनी के अधिग्रहण के लिए सबसे पसंदीदा बोलीकर्ता करार दिया है। एफएचएल ने कहा कि कंपनी के निदेशक बोर्ड ने बहुमत से हीरो इंटरप्राइज इन्वेस्टमेंट ऑफिस व बर्मन फैमिली ऑफिस के कंसोर्टियम के नाम की अनुशंसा की। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट व वालमार्ट सौदे के अगले ही दिन फोर्टिस का भी सौदा हो गया। हीरो ग्रुप के सुनील कांत मुंजाल ने कहा कि वे इस फैसले से प्रसन्न हैं। हम फोर्टिस को बेहतरीन हेल्थकेयर कंपनी बनाने को प्रतिबद्ध हैं। मुंजाल-बर्मन परिवारों ने संयुक्त बोली के तहत बिना ड्यू डिलिजेंस के 1,500 करोड़ रुपये के शुरुआती प्रस्ताव को 1,800 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का संशोधित प्रस्ताव दिया था।