जयपुर (राजस्थान)। फार्मासिस्ट के ठिकानों पर रेड कर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने नशीली दवाइयों की तस्करी के खिलाफ यह कार्रवाई की। मौके से दो फार्मासिस्टों को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
पुलिस ने दो फार्मासिस्टों के घरों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाइयों और इंजेक्शन का जखीरा बरामद किया है। इसके साथ ही नशीली दवाइयों की बिक्री से अर्जित नकद राशि भी जब्त की है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने नशीली दवाइयों और इंजेक्शन की तस्करी में संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि ड्रग तस्करी में सुनील कुमार गोयल निवासी प्रताप नगर और नरेन्द्र सिंह नरुका निवासी सांगानेर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक हैं और फार्मासिस्ट के तौर पर कार्यरत हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रतिबंधित नशीली दवाइयों और इंजेक्शन की अवैध खरीद-फरोख्त में शामिल थे।










