जयपुर (राजस्थान)। दुकान से प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद किया गया है। सोडाला थाना पुलिस ने बाईस गोदाम करतारपुरा रोड स्थित एक दुकान से प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद किया। इनमें 14 हजार 400 प्रतिबंधित गोलियां, 157 प्रतिबंधित शीशीयॉ, सफेद रंग का 3 हजार 911 ग्राम पाउडर एवं 944 ग्राम हल्के गुलाबी रंग का पाउडर मिला है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
यह है मामला
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) ललित शर्मा ने बताया कि अंकित ताम्बी निवासी जयपुर ने सूचना दी थी कि सोडाला थाना इलाके में स्थित बाईस गोदाम करतारपुरा रोड पर उसने दुकान किराए पर ली हुई है। यह दुकान श्री देव कृष्णा टोंबर 22 गोदाम करतारपुरा रोड जयपुर पर कृष्णा खंडेलवाल से ले रखी है। इसकी एक चाबी उनके पास है। 17 मई को वह दुकान बंद करके गया था और 19 मई को दुकान को खोला तो वहां एक बैग में कुछ प्लास्टिक के डिब्बों में पाउडर जैसा भरा मिला। दो कार्टून शीशियों से भरे रखे हैं जो संदिग्ध है। इस पर औषधि नियंत्रण अधिकारी जयपुर और सोडाला थाना की टीम मौके पर पहुंची।
टीम ने दुकान से काफी मात्रा में कोलिसेड की शीशियां, अल्प्राजोलम टैबलेट गोलियां,पाउडर आदि बरामद किए। सूचनाकर्ता अंकित ताम्बी से पता चला कि दुकान की एक चाबी मकान मालिक देवेन्द्र खण्डेलवाल के पास है। उनका लडक़ा धीरज व देवेन्द्र किराया लेनेे व दुकान को संभालने के लिए आते रहते हैं। यह दवाइयों व पाउडर उन्हीं का हो सकता है। मुखबिर खास से भी सूचना मिली कि इस बिल्डिंग का मालिक देवेन्द्र खण्डेलवाल व उसका लडक़ा धीरज पूर्व में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त रहे है और उक्त नशीली दवाईया व पाउडर भी उन्हीं के हंै। पुलिस संदिग्ध आरोपी देवेन्द्र खंडेलवाल एवं धीरज खंडेलवाल की तलाश में जुटी है।