मेरठ (उप्र)। नकली कॉस्मैटिक प्रोडक्ट की बिक्री का भंडाफोड़ हुआ है। थाना रेलवे रोड पुलिस ने दो दुकानों पर छापा मारकर ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बिक रहे नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद किए हैं और दो दुकानदारों को भी हिरासत में लिया है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार कुछ ब्रांडेड कॉस्मेटिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने रेलवे रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि शहर की कुछ दुकानों पर उनकी कंपनियों के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इससे न केवल कंपनी की साख को नुकसान हो रहा है बल्कि ग्राहकों की सेहत से भी खिलवाड़ हो रहा है।
शिकायत के चलते पुलिस ने कंपनी प्रतिनिधियों के साथ मिलकर संबंधित दुकानों पर दबिश दी। इस दौरान दो दुकानों पर भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक सामग्री पाई गई, जो ब्रांडेड कंपनियों के नाम और पैकेजिंग में बेची जा रही थी। पुलिस ने आरोपी दुकानदार आकिब और आसिम को हिरासत में लिया है और देर रात तक दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी रही। सीओ कैंट संतोष कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।