खैरथल। झोलाछाप डॉक्टर की दवा खाने से महिला का अबॉर्शन हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। वह तीन महीने की गर्भवती थी। परिजनों ने इस बारे शिकायत की तो आरोपी डाक्टर ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित महिला के परिजनों ने थाने पहुंच कर झोलाछाप के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से एक वीडियो भी हासिल किया. इस वीडियो में फर्जी डॉक्टर महिला के पति को घेरकर लाठी से पीट रहा है.
चौपानकी थाना इंचार्ज नाथूलाल मीणा ने बताया कि पथरेड़ी गांव के तौफिक ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी साहिला तीन महीने की गर्भवती थी। उसके पेट में दर्द होने लगा। इस पर गांव में ही क्लीनिक संचालक को दिखाया। आरोपी ने बिना किसी जांच के दवाई दे दी। महिला के पति तौफिक का आरोप है कि दवा लेने के कुछ देर बाद ही महिला का गर्भपात हो गया।
इसके बाद जब वह अपने परिवार के साथ क्लिनिक पर शिकायत करने पहुंचे तो डॉक्टर ने साथियों के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में तौफिक के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा और परिजनों को भी हल्की चोटें आईं। झोलाछाप डॉक्टर सहित अन्य आरोपी जान से मारने की धमकी हुए मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने छह नामजद शमसु, सपाक, राहुल, उसमान, सेम्स और सुबदीन समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।