बस्ती (उप्र)। डी-फार्मा में एडमिशन का झांसा देकर युवक से 2.30 लाख ठगने का मामला सामने आया है। छावनी थाना क्षेत्र में डी-फार्मा कोर्स में एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पटखापुर निवासी आशीष कुमार पाठक से 2.30 लाख रुपए की ठगी की गई।

यह है मामला

युवक आशीष बेरोजगार है। डी-फार्मा करना चाहता था। उसके परिचित राजन कुमार निषाद ने अवध फार्मेसी पैरा मेडिकल हेल्थ इंस्टीट्यूट, फैजाबाद से एडमिशन दिलाने का वादा किया। मुलाकात के दौरान एडमिशन और डिग्री के लिए 2.30 लाख रुपये मांगे गए।

आरोपियों ने पहले 40 हजार रुपये लेकर रसीद दी। फिर 27 सितंबर को 40 हजार और 2 नवंबर को 20 हजार रुपये वसूले। बाद में एक लाख दस हजार रुपये लेकर फर्जी मार्कशीट दे दी गई। जब पीडि़त को धोखाधड़ी का पता चला तो उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर मुकुन्दरपुर निवासी राजन कुमार और अयोध्या निवासी रमेश चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुअ है।