सुलतानपुर (उप्र)। मेडिकल स्टोर पर रेड कर संदिग्ध दवाएं बरामद की गई हैं। औषधि विभाग की टीम ने मेडिकल एजेंसी को सील कर दिया है। गंदानाला रोड पर संदिग्ध दवाओं के सहारे मेडिकल एजेंसी चलाई जा रही थी। शिकायत के बाद औषधि नियंत्रक ने टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान करीब चार लाख कीमत की दवाएं बरामद की। मेडिकल एजेंसी सील कर दिया है और बरामद दवाओं का नमूना जांच के लिए भेजा है।
यह है मामला
औषधि विभाग की टीम ने गंदानाला स्थित विनोद फार्मा दवा एजेंसी पर छापेमारी किया। टीम ने अलग-अलग प्रकार की 386816 रुपए कीमत की दवाएं बरामद की। टीम ने फेनपिक शिरप, कोटिन कोंटिंग शिरप के साथ दो दवाओं का नमूना भी भरा। टीम ने ड्रग एजेंसी संचालक विनोद कुमार से दवा लाइसेंस व ब्रिकी रजिस्टर मांगा। लेकिन दुकानदार सभी मांगे गए अभिलेखों को नहीं दिखा पाया।
टीम ने बरामद दवा के साथ मेडिकल एजेंसी भी सील कर दी। ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर डुप्लीकेट दवाएं बिक्री की शिकायत मेडिकल एजेंसी के खिलाफ हुई थी। इसके चलते संयुक्त टीम के साथ छापेमारी के साथ बरामदगी और मेडिकल एजेंसी सील करने की कार्रवाई की गई है।