सिरोही (राजस्थान)। फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक से एलोपैथिक दवाइयों का जखीरा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेवदर ब्लॉक के मगरीवाडा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर के प्रतिष्ठान पर की।

यह है मामला

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि मगरीवाड़ा गांव में एक झोलाछाप अवैध रूप से लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। सूचना के तहत सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने टीम बनाई। इस टीम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ एसपी शर्मा, आरसीएचओ डॉ रितेश सांखला, बीसीएमओ डॉ लोंग मोहम्मद और सीएचसी रेवदर के इंचार्ज डॉ. मुकेश मीणा शामिल रहे। टीम ने मंडार थाने के हेड कांस्टेबल कांतिलाल के सहयोग से टीम ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मगरीवाड़ा गांव के लक्ष्मण के क्लीनिक पर दबिश दी। निरीक्षण के दौरान उसकी मेडिकल की डिग्री मांगी तो वह इसे नहीं दिखा सका। आरोपी ने बताया कि वो एक फिजियोथेरेपिस्ट है। वह फिजियोथेरेपिस्ट का डिप्लोमा भी नहीं बता पाया।

वहीं, एक 100 साल के बुजुर्ग इलाज कराने बैठे थे, जिस पर सीएमएचओ ने मौके पर ही 108 एम्बुलेंस बुला कर सरकारी अस्पताल भिजवाया। झोलाछाप के क्लीनिक पर बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां और लेब जांच के उपकरण बरामद किए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।