अलीगढ़ (उप्र)। कैंसर टारगेटेड दवा तैयार कर ली गई है। मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को इसका पेटेंट मिल गया है। एएमयू के रसायन विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने ये दवा तैयार की है। यह दवा केवल कैंसर कोशिकाओं पर हमला करके उन्हें नष्ट करेगी। स्वस्थ कोशिकाओं को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसकी कीमत भी मौजूदा कैंसर की दवाओं से 80 फीसदी कम होगी। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही कंपनियां इस दवा को बनाने लगेगीं।
एएमयू के वैज्ञानिक प्रो. फर्रुख अर्जमंद ने बताया कि पांच साल के लंबे शोध के बाद यह दवा तैयार की गई है। इस नई दवा को कैंसर के इलाज में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। उनका कहना है कि अभी तक कैंसर की जितनी भी दवाएं हैं उनमें से अधिकांश कैंसर कोशिकाओं के साथ स्वस्थ कोशिकाओं को भी नष्ट कर देती हैं। इससे शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है और शरीर में बेहद कमजोरी भी आ जाती है। इस नई दवा के सेवन से शरीर की पीड़ा भी कम होगी। कैंसर को भी बढऩे से तत्काल रोका जा सकेगा। दोबारा से कैंसर आने की संभावना भी बहुत कम रह जाएगी।
प्रोफेसर सरताज तबस्सुम के अनुसार यह दवा कम लागत वाली और कम साइड इफेक्ट्स वाली होगी। इससे ज़्यादा मरीज़ों तक इसका लाभ पहुंचेगा। इसको तैयार करने में हमने उन मॉलीक्यूल्स का प्रयोग किया है जो शरीर में पहले से मौजूद रहते हैं। इससे दवा के दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं। कम कीमत वाले फॉर्म्यूलेशन के प्रयोग से दवा की कीमत भी कम हो जाती है। दवा को बॉडी फ्रेंडली बनाया गया है। अभी इस दवा के संबंध में कई फार्मा कंपनियां संपर्क कर रही हैं।