मेरठ (यूपी)। गंजापन दूर करने की दवा के लिए लोगों की भीड़ उमडऩे का मामला सामने आया है। दिलचस्प बात ये कि दवा लगाने वाले लोग खुद गंजे हैं जो अपना ही गंजापन दूर नहीं कर पा रहे। बताया गया है कि इस दवा की कीमत मात्र 20 रुपये है।
लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में बाल उगाने की दवा लगवाने के लिए गंजे लोगों की भीड़ टूट पड़ी। भीड़ इतनी हो गई कि लोगों को टोकन बांटने पड़े। भीड़ सडक़ तक आ गई और अव्यवस्था फैल गई। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने दवा बांटने वालों से परमिशन दिखाने को कहा तो वे बहाने लगाने लगे।
जानकारी मिली कि दवाई लगवाने वाले हर व्यक्ति से 20 रुपये लिए जा रहे थे और 300 रुपये की एक तेल की शीशी दी जा रही थी। सिर पर दवाई लगाने वाले अनीस ने बताया कि वह बिजनौर के रहने वाले हैं और यहां पर वह बाल उगाने की दवाई लगाने आए हैं। काफी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह दवाई दिल्ली में ही लगती है और बाकी दवाइयां भी दिल्ली में ही लगाई जाएगी लेकिन यह मेरठ में अभी हाल ही में शुरू की गई है। अब सोचने वाली बात ये है कि गंजापन दूर करने का दावा करने वाले लोग खुद का गंजापन ही दूर नहीं कर पा रहे हैं।