अंबेडकरनगर (उप्र)। मेडिकल स्टोर पर रेड के दौरान नारकोटिक्स दवाइयां पाई गई। इसके चलते इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई और स्टोर संचालकों को नोटिस सौंपे हैं।

यह है मामला

होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अभियान चलाया है। टीम ने अलग-अलग स्थानों से दवाओं के नौ सैंपल लिए। जांच के दौरान नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री के लिए जरूरी दस्तावेज न दिखाने पर पांच मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। वहीं इन दवाओं की बिक्री पर भी रोक लगा दी है।

टीम ने बालाजी मेडिकल स्टोर पहितीपुर चौराहा, बजरंग मेडिकल स्टोर अब्दुल्लापुर शहजादपुर, वर्मा मेडिकल स्टोर मीरानपुर, न्यू आनंद मेडिकल स्टोर मीरानपुर व आयुष मेडिकल स्टोर रावी बहाउद्दीनपुर पटेलनगर पर भी रेड की। इन सभी मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स युक्त दवाइयां मिली, लेकिन जांच में इनके दस्तावेज नहीं मिल पाए। इसके चलते इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि तय समय में दस्तावेज न देने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।