कोलकाता। फार्मा इंपेक्स लैबोरेटरी द्वारा तैयार सलाइन सहित 17 तरह की दवाओं पर बैन लगा दिया गया है। बता दें कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इससे पहले इस कंपनी को सलाइन का उत्पादन बंद करने का आदेश दिया था। साथ ही, राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अन्य अस्पतालों को इस कंपनी की दवाओं का इस्तेमाल बंद करने का आदेश भी दिया है।

औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने फार्मा कंपनी के बारुईपुर स्थित लैब पर रेड की और 17 दवाओं को बंद करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि मेदिनीपुर मेडिकल में एक प्रसूता की मौत के बाद कंपनी पर आरोप लगे थे कि उसके सलाइन की वजह से मौत हुई थी। इसकी मियाद समाप्त हो चुकी थी। तब पश्चिम बंगाल फार्मास्युटिकल की सलाइन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। विकल्प के तौर पर, बारुईपुर स्थित एक निजी कंपनी फार्मा इंपेक्स से सलाइन का उपयोग राज्य के सभी अस्पतालों में करने का आदेश दिया गया.

इस बीच, केंद्रीय और राज्य औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने सलाइन बनाने वाली फैक्टरी पर रेड की। गुणवत्ता की जांच के बाद उन्होंने बताया कि फार्मा इंपेक्स की सलाइन में भी समस्या है। परिणामस्वरूप, इस कंपनी को भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं के उत्पादन पर रोक लगा दी।