महासमुंद (छत्तीसगढ़)। प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सिंघोड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ओडिशा के मुख्य सप्लायर को भी दबोच लिया है।

यह है मामला

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर टास्क फोर्स और सिंघोड़ा पुलिस ने घेराबंदी की। मौके पर देवाशीष देवांगन और लव सोनी निवासी रानीगांव (रतनपुर) को पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से 146 नग कोडीन फॉस्फेट युक्त सिरप बरामद हुई। जब्त की सामग्री में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 83,908 रुपए का मशरूका जब्त किया है। इसमें 146 नग नशीली कफ सिरप मिला है। इसकी कीमत लगभग 28,908 रुपए आंकी गई है।

परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी मूल्य 40,000 रुपए व मोबाइल फोन कीमत 15,000 रुपए शामिल हंै। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने बताया कि वे यह नशीली सिरप ओडिशा के बिजेपुर निवासी राकेश तांडी से लेकर आ रहे थे। पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया और मुख्य आरोपी राकेश तांडी को भी गिरफ्तार कर लिया।