श्री गंगानगर (राजस्थान)। प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। जिले के गजसिंहपुर में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नशीली दवाओं की भारी खेप सहित एक कुख्यात तस्कर को दबोच लिया है। आरोपी के कब्जे से 3200 प्रेगाबालिन कैप्सूल और 5000 टैपेंटाडोल टेबलेट बरामद हुए। कुल 8200 नशीली गोलियों की संख्या बनाती है।
गश्त के दौरान भारत वाला रोड पर पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन पर नजर रखी। श्री गंगानगर से भारी मात्रा में नशीली दवाएं लादकर आ रहे आरोपी को मौके पर घेर लिया। कांस्टेबल विकास कुमार की तत्परता से यह सफलता मिली। आरोपी विकस बंसल उर्फ बब्बू ने हिरासत में लेते ही अपना गुनाह कबूल लिया। गिरफ्तार आरोपी विकास बंसल रायसिंहनगर का निवासी है। वह कुछ महीनों से गजसिंहपुर में किराये के मकान में रह रहा था। वह पहले से ही केई थाने का वांछित अपराधी है।
रायसिंहनगर, मुकलावा और गंगानगर में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार बंसल नशीली दवाओं का अंतरराज्यीय तस्करी का सेंटर चलाता था। वह युवाओं को नशे की गिरफ्त में झोंक रहा था। इस गिरफ्तारी से उसके नेटवर्क पर बड़ा झटका लगा है।










