नई दिल्ली। कैंसर की दवाइयों के दाम काफी कम हो जाएंगे। इस बारे में जीएसटी काउंसिल की 54वीं मीटिंग में घोषणा की गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में संपन्न हुई इस बैठक में कैंसर की दवा, हेल्थ इश्योरेंस प्रीमियम के अलावा नमकीन पर भी ब्याज दरों में छूट सहित कई घोषणाएं की गई।

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी दरों को घटाने का ऐलान किया है। इसके लिए नए मंत्रीसमूह का गठन किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट के आधार पर अक्टूबर में होने वाली काउंसिल मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा.

कैंसर की दवाओं पर जीएसटी घटाया गया

वित्त मंत्री ने कैंसर की दवाओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का ऐलान किया ताकि कम पैसों में कैंसर रोगियों को बेहतर इलाज मिल सके।