गुरुग्राम (हरियाणा)। नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल से लाखों रुपये कीमत की कैंसर की दवाइयां चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल प्रशासन ने अपने इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) से महंगे कैंसर ट्रीटमेंट इंजेक्शन चोरी होने की सूचना दी है।
बताया गया है कि 7,62,473 रुपये मूल्य के छह इंजेक्शन कैंसर के गंभीर मरीज़ों के लिए थे। अस्पताल के नॉन-मेडिकल हेड की शिकायत के आधार पर डीएलएफ फेज 3 पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह है मामला
अस्पताल के नॉन-मेडिकल हेड जतिन नेगी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि फरवरी में आईपीडी फार्मेसी दवाओं का ऑडिट किया गया। जांच में छह अलग-अलग प्रकार के इंजेक्शन गायब मिले। इन गायब इंजेक्शनों में, वर्सावो (55,005 रुपये), एनथेरटो (1,67,069 रुपये), एवास्टिन (1,23,506 रुपये), एर्बिटक्स (21,250 रुपये), बायोमैब (65,643 रुपये) और इनोन्ज़ा (3,30,000 रुपये) शामिल है।
नेगी को शक है कि चोरी के पीछे अस्पताल का ही कोई कर्मचारी हो सकता है। उनका कहना है कि मरीज, उनके परिवार वालों या बाहरी लोगों को इन इंजेक्शनों की कीमत के बारे में जानकारी नहीं होती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अस्पताल में सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई है, लेकिन अभी तक चोरी का कोई सुराग नहीं मिला है।