सूरजपुर (छत्तीसगढ़)। कफ सीरप और नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री का मामला पकड़ा गया है। सूरजपुर जिले में नशीली दवाओं की अवैध तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली। विभाग की टीम ने महुआ पारा निवासी मनीष साहू को उसके घर से नशीले इंजेक्शन और कफ सीरप के साथ गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
आबकारी विभाग को अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन और कफ सिरप बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर महुआ पारा क्षेत्र में मनीष साहू के मकान पर विभाग की टीम ने दबिश दी। मौके से 20 रेक्सोजेसिक इंजेक्शन और 16 बोतल ऑनरेक्स कफ सीरप बरामद किए गए। आरोपी मनीष साहू के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया कि जिले में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दिलाई जाएगी।