फर्रुखाबाद/कमालगंज। मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी के दौरान एक्सपायरी दवाएं बेचने का मामला पकड़ में आया है। औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर पर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं बिना फार्मासिस्ट के बिकती हुई पकड़ी हैं। उन्होंने दवा बिक्री पर रोक लगा दी और तीन मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस दिए हैं।

यह है मामला

जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने आबकारी निरीक्षक कुमार गौरव सिंह व टीम के साथ याकूतगंज में निरीक्षण किया। टीम ने बालाजी मेडिकल स्टोर, चित्रा मेडिकल स्टोर व प्रकाश मेडिकल स्टोर पर रेड की। संदिग्ध दवाओं के क्रय-विक्रय संबंधी कागजात मांगे। वहां एक्सपायर दवाएं अलग रखने की व्यवस्था नहीं पाई गई और बिक्री रजिस्टर भी अधूरा था। दवा निरीक्षक ने कमियां मिलने पर तीनों मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस दिया है।

दवा का सैंपल लिया

टीम ने कमालगंज में न्यू विजय मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर एक दवा का सैंपल लिया। यहां फार्मासिस्ट मौजूद नहीं था। ग्राहकों को दवा बिक्री की रसीद भी नहीं दी जा रही थी। मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं बेचने के लिए भरी मिलीं। इनका प्रिंट मिटाकर दवाएं बेची जा रही थीं। मेडिकल स्टोर के संचालक को कमियों के निस्तारण के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया। सभी दवाओं की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है और बिना फार्मासिस्ट दवा न बेचने की चेतावनी दी गई।