चंदौली (उप्र)। नशीली दवा कफ सिरप की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। चंदौली जिले में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 2 वाहनों में लदी 7 बोरियों से कुल 2232 शीशी अवैध कफ सीरप बरामद किया गया और एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला
उप अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ नौबतपुर पुलिस पिकेट के पास मौजूद थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आल्टो कार से नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम परेवा मोड़ के सामने हाइवे पर बैरियर लगाकर चन्दौली की ओर से आने वाले वाहनों की जांच शुरू की। तभी एक आल्टो व बोलेरो को रोककर तलाशी ली तो संदिग्ध बोरियां बरामद की गई। घेराबंदी के दौरान बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि आल्टो कार चालक मौके से फरार हो गया। बोलेरो चालक की पहचान संदीप तिवारी निवासी टिकरी जिला रीवा (म्रप्र्र) के रूप में हुई तथा फरार अभियुक्त आल्टो कार की पहचान मिथलेश पटेल जो ग्राम करौदी जिला रीवा (मप्र) के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर औषधि निरीक्षक निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या को बुलाया गया। बोलेरो के अन्दर से पांच सफेद रंग की बोरियों में कफ सिरप की शीशियां बरामद हुई। कुल 05 बोरियो से कुल मिलाकर 1535 शीशी अवैध कफ सिरफ बरामद हुआ। दोनों वाहनों से कुल मिलाकर 2232 शीशी कफ सिरप बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बोरियो में अवैध कफ सिरफ का बैच को मिटाकर बेचने के लिए मिर्जापुर से लादकर बिहार ले जा रहे थे। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।