सहरसा। कोडीनयुक्त कफ सिरप की भारी खेप बरामद किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 4200 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया है। यह छापामार कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकांत नगर के वार्ड नंबर 40 से एक मकान पर की गई।

यह है मामला

साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मीकांत नगर के वार्ड नंबर 40 में कौशिक आनंद उर्फ कौशिक झा के घर पर छापेमारी की। मौके से 4200 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया। इसकी कीमत 12.5 लाख रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार किए अपराधियों में एक का नाम कौशिक आनंद उर्फ कौशिक झा है जो कि वार्ड नंबर 40 का रहने वाला है, जबकि दूसरे अपराधी का नाम राहुल राज है। वह सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा का रहने वाला बताया जा रहा है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।