लखनऊ (उप्र)। नकली ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की खेप नवनिर्मित मकान से जब्त करने का मामला सामने आया है। एसटीएफ और एफएसडीए की संयुक्त टीम ने लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में नकली आक्सीटोसिन पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में दो के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। टीम पकड़े गए माल का आकलन और आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
यह है मामला
एसटीएफ और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर मदेयगंज थाना क्षेत्र के एक नवनिर्मित मकान में छापा मारा। यहां गैलन में आक्सीटोसिन भरा हुआ मिला। एक कमरे में छोटी शीशियां मिलीं, जिनमें भरकर इसे बाजार में उतारा जा रहा था। मौके पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें दो युवक पहले भी आक्सीटोसिन इंजेक्शन तैयार करने के आरोप में जेल भेजे जा चुके हैं।
बताया गया कि गैलन में आक्सीटोसिन लिक्विड दिल्ली से लाते थे और उसमें फिनायल, सिरका और पानी मिलाया जाता था। इस मिश्रण को छोटी शीशी में भरा जाता है। लखनऊ में तैयार होने वाला यह आक्सीटोसिन सीतापुर, रायबरेली, गोरखपुर और महराजगंज तक भेजा जाता है। महराजगंज के रास्ते इसे दूसरे राज्यों में भी सप्लाई किया जाता है। फिलहाल एसटीएफ और एफएसडीए की टीम गिरफ्तार लोगों से ब्यौरा जुटा रही है।