पलामू (झारखंड)। कफ सिरप के कारोबार का भंडाफोड़ करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि करमा गाँव स्थित मस्जिद के पास मो. नवाज अंसारी अपने घर से अवैध रूप से नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सिरप की बिक्री कर रहा है।
इस सूचना के चलते पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज (पांकी) मनोज कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने करमा गाँव में मस्जिद के पास स्थित मो. नवाज अंसारी के घर पर रेड की। छापेमारी के दौरान घर से 900 सिरप की बोतलें बरामद की गईं। इन सिरप में कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड युक्त वनरेक्स सिरप शामिल मिला।
पुलिस को कुल 07 पेटियों में प्रत्येक में 100 एमएल की 120 बोतलें, एक खुली पेटी में 100 एमएल की 60 बोतलें मिली। आरोपी मो. नवाज अंसारी (उम्र 29 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ लेस्लीगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।