करनाल (हरियाणा)। प्रतिबंधित कैप्सूल और गोलियों की खेप पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने आरोपियों से नशे के 2400 कैप्सूल और 5400 गोलियां बरामद की हैं।
यह है मामला
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम इंचार्ज हिम्मत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर 29 नवंबर को टीम ने लालुपुरा मोड़ मंगलौरा से आरोपी यूपी के शामली जिले के गुलशन नगर निवासी अरफ व अन्स को काबू कर लिया। दोनों आरोपियों से नशे के 2400 कैप्सूल और 5400 गोलियां बरामद की।
आरोपियोंं के खिलाफ मधुबन थाना में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें मंगलौरा क्षेत्र में इस खेप की सप्लाई करनी थी, जिसके लिए उन्हें मोटी रकम मिलनी थी। फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है।