नई दिल्ली। हार्ट अटैक का खतरा डायबिटीज की दवा के सेवन पर कम हो सकेगा।, वैज्ञानिकों ने यह दावा करते हुए कहा है कि एक नई दवा सोताग्लिफ्लोजिन जो टाइप 2 डायबिटीज और किडनी की बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होती है, अब हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को भी कम कर सकती है।

यह जानकारी हाल ही में लैंसेट डायबिटीज एंड एंडोक्रिनोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन से सामने आई है। अध्ययन में दस हजार से अधिक मरीज शामिल थे। इन मरीजों को क्रॉनिक किडनी डिजीज, टाइप 2 डायबिटीज और दिल से जुड़े अन्य जोखिम थे। सोताग्लिफ्लोजिन लेने वाले लोगों में दिल के दौरे, स्ट्रोक और हृदय संबंधी मौतों में 23 प्रतिशत की कमी देखी गई।