मुजफ्फरनगर। दवा एजेंसियों पर औषधि प्रशासन विभाग ने रेड की है। टीम ने जिला परिषद मार्केट में तीन मेडिकल एजेंसियों पर दबिश दी। जांच कर दवाईयों के पांच सैंपल लिए। सैंपलों को परीक्षण के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने मेडिकल एजेंसियों का स्टॉक रजिस्टर, दवाइयों की सप्लाई आदि चेक की।
यह है मामला
जिला परिषद मार्केट में तीन मेडिकल एजेंसियों पर औषधि प्रशासन विभाग ने जांच की। जिला औषधि निरीक्षक पवन कुमार शाक्य ने बताया कि क्वालिटी मेडिसिन कंपनी, जगदीश मेडिसिन कंपनी और आनंद मेडिकल एजेंसी पर जांच की है। जांच के दौरान तीनों एजेंसियों के स्टॉक रजिस्टर से दवाइयों का मिलान किया गया। दवाइयों की बिक्री का भी रिकार्ड खंगाला गया। जांच टीम में उन सहित मेरठ के औषधि निरीक्षक पियूष कुमार, बुलंदशहर के औषधि निरीक्षक अनिल आनंद शामिल रहे।










