अशोकनगर (मध्य प्रदेश)। सर्जिकल वार्ड में मरीज को दवा के साथ दारू पार्टी करते हुए पकड़ा गया है। इसका भंडाफोड़ मौके पर पहुंची नर्स ने किया। अशोकनगर जिला अस्पताल से यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में बेड पर मरीज की दारू पार्टी चल रही थी।

इस दौरान वार्ड में दूसरे मरीज भी भर्ती थे। मौके पर पहुंची नर्स ने पहले मरीज को फटकार लगाई और उनका वीडियो बना लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज अपने अटेंडर के साथ बेड पर ही दारू की पार्टी कर रहा था। इस दौरान नर्स वहां पहुंच गई तो ये लोग ग्लास को छुपाने लगे। इस पर नर्स बोली कि दिन रात जागकर हमलोग आपकी सेवा करते हैं कि आप ठीक हो जाएं। आप यहां शराब पी रहे हैं। मरीज और अटेंडर की करतूत नर्स ने अपने कैमरे में कैद कर ली।

आरोपी मरीज का नाम देवेंद्र यादव है। वह अपने साथियों के साथ पलंग पर ही खाना खा रहा था। साथ ही शराब पी रहा था। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ ग्लासों में शराब भरकर रखी हुई है। इसका मतलब है कि मरीज के साथ-साथ वहां मौजूद अटेंडर भी शराब पी रहे थे।

वायरल वीडियो में ड्यूटी कर रही नर्सिंग स्टाफ ने शराब पी रहे मरीज और अटेंडरों को जमकर लताड़ लगाई। आप यह सब कर रहे हो, यह ठीक नहीं है। अस्पताल हमारा मंदिर है। इसके बाद मरीज और अटेंडर ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी।