बलरामपुर/रायपुर। नशीले इंजेक्शन की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। तसकरी के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला
जिलेभर में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रामानुजगंज पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिंग रोड कर्बला के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तस्कर के पास से 188 नशीली इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि राहुल कश्यप (23 वर्ष) रामानुजगंज के वार्ड 12 का निवासी है और झारखंड से नशीली दवाओं की तस्करी करता है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जगह-जगह पर जांच अभियान शुरू कर दिया। आरोपी युवक को रिंग रोड के कर्बला के पास से पकड़ा। जांच के दौरान 188 पीस नशीली इंजेक्शन और पल्सर बाइक जब्त की गई। आरोपी राहुल कश्यप के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लयिा और कोर्ट में पेश करके जेल भेजा है।
गौरतलब है कि रामानुजगंज अंतरराज्यीय बॉर्डर होने के कारण यहां नशीली दवाओं का तस्करी चरम पर है। नए पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर द्वारा इन सभी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है।