उमरिया (मध्य प्रदेश)। नशीली दवा की कार से तस्करी का मामला पकड़ा गया है। आरोपी तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला
पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि खेरवाखुर्द और मझगवा के बीच कुछ लोग कार से नशीली सिरप और नशीली टेबलेट की तस्करी कर रहे हैं। इसके चलते कोतवाली पुलिस और भरोली पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और तीन आरोपियों को 88 नग कोरेक्स और 870 नग नाइट्रोदाइजपेम टेबलेट के साथ काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार एवं बाइक को भी जब्त कर लिया है।
एसपी के अनुसार आरोपियों नवीन सोनी, मनीष पांडे और प्रफुल्ल चतुर्वेदी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपियों से पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि वे इन दवाओं को कहां खपाने वाले थे।