कठुआ। नशीली दवा की बस के जरिए तस्करी का मामला पकड़ में आया है। पुलिस ने कोडिनयुक्त सिरप की 250 बोतल बरामद कर 2 तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बस संख्या बीआर31पीबी-2611 दिल्ली से कठुआ की ओर आ रही है और उसमें भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप है। सूचना के तहत पुलिस स्टेशन लखनपुर की एक टीम ने गोल्डन गेट लखनपुर क्षेत्र में एक विशेष नाका लगाया।
टीम ने एक बस को जांच के लिए रोका, जिसे पूरन सिंह निवासी भावीगाम अलीगढ़, यूपी नामक व्यक्ति चला रहा था। उसका एक सहयोगी धर्मेंद्र सिंह निवासी गाजियाबाद यूपी भी उसके साथ था। तलाशी के दौरान उनके अवैध कब्जे से 100 मिलीलीटर की 250 बोतलें कोडीन फॉस्फेट युक्त नशीली दवाओं की खेप बरामद की गईं। इसके चलते दोनों
आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उनके वाहन को भी जब्त कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना लखनपुर में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाज मामले की जांच की जा रही है।