जशपुर (छत्तीसगढ़)। नशीली दवा की चाट ठेले की आड़ में बिक्री करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। बदमाश यहां एक स्कूल के सामने के सामने यह अवैध धंधा कर रहा था।

ये है मामला

कुनकुरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दिवाकर ताम्रकार नामक युवक तपकरा रोड स्थित कन्या स्कूल के पास चाट ठेला लगाता है। वह अपने ठेले की आड़ में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट भी बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी युवक के कब्जे से 144 स्पॉज्मो पॉक्सीवान टेबलेट जब्त की।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये गोलियां यहां बेचने के लिए रखी गई हैं। कई युवक उसके पास इन्हें खरीदने के लिए आते हैं। पुलिस ने दिवाकर ताम्रकार को गिरफ्तार कर धारा 22(बी) के तहत कार्रवाई की और आरोपी को कोर्ट में पेश किया।

ये रहे टीम में शामिल

इसकार्रवाई में उप निरीक्षक सुनील सिंह, औषधि निरीक्षक योगेश परस्ते, एएसआई ईश्वर प्रसाद वारले, प्रधान आरक्षक चंपा पैंकरा, आरक्षक नंदलाल यादव शामिल रहे।