जयपुर (राजस्थान)। मेडिकल स्टोर से 14 लाख रुपये की नशीली टैबलेट्स जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने की। मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि मानस पोर्टल (1933) पर शिकायत मिली थी। इसके आधार पर जयपुर के पांच्यावाला स्थित एक मेडिकल और जनरल स्टोर पर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी में नशीली 3,552 टैबलेट्स और कैप्सूल मिले, जिन्हें जब्त किया गया है। इनकी कीमत करीब 14.20 लाख रुपए आंकी गई है। एनसीबी ने बिंदायका निवासी नवल किशोर कुमावत को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। इस मामले की जांच की जा रही है, जिसमें नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त का खुलासा हो सकता है।