नालागढ (हिमाचल प्रदेश)। नशीली दवा टेपेंटाडोल और प्रीगाबलिन का अवैध स्टॉक जब्त किया गया है। यह कार्रवाई ड्रग अधिकारियों की एक टीम ने नालागढ़ में वार्ड नंबर 5 के निवासी के घर पर दबिश देकर की। रेड के दौरान मकान से टेपेंटाडोल की 100 गोलियाँ और प्रीगाबलिन की 430 गोलियाँ जब्त की गई।
यह है मामला
राज्य औषधि नियंत्रक मनीष कपूर के अनुसार औषधि निरीक्षक प्रोमिला ठाकुर को सतीश कुमार से दवाओं के अनधिकृत स्टॉक को जब्त करने का निर्देश दिया गया था। वह इसकी अनधिकृत बिक्री में शामिल थे। एक अन्य व्यक्ति जो सतीश के संपर्क में था वह ड्रग अधिकारियों की टीम द्वारा पकड़े जाने से पहले ही फरार हो गया, जिस कारण उसके संबंधों को जाना नहीं जा सका। कपूर ने बताया कि सतीश कुमार के पास उक्त दवाओं को स्टॉक करने या बेचने का कोई लाइसेंस नहीं था।