हैदराबाद (तेलंगाना)। नशा मुक्ति केंद्र पर रेड कर अवैध दवाओं का स्टॉक जब्त किया गया है। यह कार्रवाई तेलंगाना के ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (डीसीए) के अधिकारियों ने की।

यह है मामला

डीसीए अधिकारियों को दवाओं के अवैध भंडारण और बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एपीएचबी कॉलोनी, हनुमाकोंडा में हेल्पिंग हैंड सोसाइटी नशा मुक्ति उपचार सह पुनर्वास केंद्र पर छापेमारी की गई। डीसीए के महानिदेशक वीबी कमलासन रेड्डी ने बताया कि परिसर में वैध ड्रग लाइसेंस के बिना अवैध रूप से काम किया जा रहा था।

नशा मुक्ति केंद्र

छापेमारी के दौरान डीसीए अधिकारियों ने बिक्री के लिए बड़ी मात्रा में दवाओं के अनधिकृत भंडारण का पता लगाया। बिक्री के लिए एंटीबायोटिक्स, स्टेरॉयड, एंटीहाइपरटेंसिव, एंटीडायबिटिक आदि सहित कुल 40 प्रकार की दवाएं पाई गईं। नशा मुक्ति उपचार सह पुनर्वास केंद्र के निदेशक पोट्टाबथुला रामू के कब्जे से कुल 4.01 लाख का दवाएं जब्त की गई हैं। अधिकारियों ने दवाओं के सैंपल लिए हैं और इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

टीम में ये रहे शामिल

छापेमारी करने वाली टीम में हनुमानकोंडा के ड्रग्स इंस्पेक्टर जे. किरण कुमार, वारंगल के ड्रग्स इंस्पेक्टर एम. अरविंद कुमार और जनगांव के ड्रग्स इंस्पेक्टर ए. बालकृष्ण शामिल रहे।