जमशेदपुर (झारखंड)। मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर नशीली दवाएं बरामद की गई हैं। दुकानों से दवा के सैंपल लेकर उन्हें सील कर दिया गया। यह कार्रवाईनशीली दवाओं के खिलाफ मानगो थाना क्षेत्र के डिमना रोड की दुकानों पर की गई। एक ऑटो स्पेयर्स पार्ट्स की दुकान में भी छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुई हैं।
यह है मामला
डीएसपी बसंत देव कुजूर ने बताया कि क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाइयां बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी। इसके चलते मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के बाद छापेमारी की गई। जांच के दौरान कई दुकानों पर नशीली दवाएं मिली हैं। इन्हें जब्त कर दुकानों को सील कर दिया गया है। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दवा के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई होगी।