मुजफ्फरनगर (उप्र)। हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप मिली है। गोल चक्कर स्थित निजामुद्दीन हॉस्पिटल में ड्रग्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। शिकायत मिलने पर हॉस्पिटल परिसर में स्थित बंधन मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण किया गया। मौके पर प्रतिबंधित नारकोटिक दवाओं का बड़ा जखीरा मिला। इनके संबंध में कोई वैध रिकॉर्ड या बिल नहीं पाया गया।
यह कार्रवाई ड्रग्स विभाग द्वारा अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाहियों को उजागर करती है। कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की ऑपरेशन थिएटर में अनियमितता मिलने पर उसे सील किया था। सहारनपुर मंडल की स्पेशल ड्रग्स टीम यह छापा मारा।
औषधि निरीक्षक पवन शाक्य ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की नारकोटिक दवाएं मिली। ये बिना वैध दस्तावेजों और निर्धारित रिकॉर्ड के बड़ी मात्रा में भंडारित मिलीं। ये दवाएं सामान्य बिक्री के लिए खुले रूप में रखी थीं। यह कानून के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। निरीक्षण के दौरान बंधन मेडिकल स्टोर के संचालकों में से कोई भी मौजूद नहीं था। इसके चलते मेडिकल स्टोर की खरीद-फरोख्त को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है।










