नई दिल्ली। कैंसर और एंटीबायोटिक्स जैसी कुछ जरूरी 800 दवाइयां 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी। सरकार ने जरूरी दवाओं के दाम में 1.74 फीसदी तक बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि वर्ष 2023 में भी 12 फीसदी तक की वृद्धि की गई थी और इससे पहले से ही महंगाई से जूझ रहे मरीजों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा था। इन दवाओं में पैरासिटामाल, एज़िथ्रोमाइसीन, एंटी-एलर्जी, एंटी-एनीमिया, और विटामिन्स और मिनरल्स की दवाएं शामिल हैं। ये दवाएं आम बीमारियों के लिए इस्तेमाल होती हैं।
वरिष्ठ फिजिशियन डा. प्रशांत शुक्ला का कहना है कि मधुमेह जैसी बीमारियों में रोजाना दवाइयों की जरूरत होती है। कीमतों में यह बढ़ोतरी मरीजों का मासिक बजट बढ़ाएगी। सरकार को जन औषधि केंद्रों का विस्तार कर सस्ती दवाएं उपलब्ध करानी चाहिए।
वर्तमान में दवाओं की कीमतें इस प्रकार हैं :
पैरासिटामॉल -10 रुपये
एजिथ्रोमाइसिन -78 रुपये
एंटी एलर्जी- 48 रुपये
एंटी एनीमिया – 90 रुपये
मल्टी विटामिन्स -90 रुपये
नोट : दस टेबलेट के पत्ते की कीमत।