दमोह (मध्य प्रदेश)। सरकारी अस्पताल में मरीजो को एक्सपायरी डेट की दवाएं और इंजेक्शन दिए जाने का मामला सामने आया है। एसडीएम सौरभ गंधर्व ने दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जब उन्होंने अस्पताल के स्टोर रूम और यहां रखी दवाओं को देखा तो वे हैरान रह गए। उनमें अधिकांश दवाएं और इंजेक्शन एक्सपायरी डेट के मिले।

ये दवाएं सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजो को मुफ्त में सरकार की तरफ से दी जाती हैं। बड़ी तादात में मिली एक्सपायरी दवाओं और इंजेक्शन के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि इसी स्टॉक में से रोजाना मरीजो को दवाएं दी जा रही हैं। एसडीएम ने इन दवाओ को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उनहोंने बताया कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।